18 वर्षीय अनुष्का शर्मा ने पहला टीका लगवाकर युवाओं से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की "खुशियों की दास्तां"!
18 वर्षीय अनुष्का शर्मा ने पहला टीका लगवाकर युवाओं से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं द्वारा उत्साह और पूरे जोश के साथ वेक्सिन लगवाई जा रही है। आज बुधवार को आगर मालवा हाट पूरा निवासी 18 वर्षीय अनुष्का शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर आगर स्थित टीकाकरण केंद्र पर आकर वेक्सिन का पहला डोज लगवाया है। इस दौरान उन्होने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीका है। टिका लगने के बाद उन्हें आधा घंटा ऑब्जेर्वेशन में रखा गय। अनुष्का कहती है कि में पूरी तरह स्वस्थ हूँ मुझे कोई परेशानी नही है।
टीका लगने के बाद भी हमें मास्क लगाना है और पूरी सावधानी भी बरतना है। इस दौरान अनुष्का ने नागरिको से अपील की है कि यह वैक्सीन भी अन्य वैक्सीन जैसा ही सुरक्षित और कारगार है।
अतः सभी युवा अपना पंजीयन कराकर शेड्यूल प्राप्त करे और वैक्सीनेशन कराये। जिससे हमारा देश-प्रदेश-जिला भी कोरोना मुक्त हो सके।