जेईई मेन्स की परीक्षा में ९९.४५ परसेन्टाईल के साथ अनुलय को मिली सफलता
पन्ना जेईई मेन्स की परीक्षा में ९९.४५ परसेन्टाईल के साथ अनुलय को मिली सफलता
Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-01 08:34 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी एनटीए ने जेईई मैन्स सेशन सेकेण्ड के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जेईई मेन्स की परीक्षा में पन्ना शहर के निवासी अनुलय खरे द्वारा ९९.४५ परसेंटाइल अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त कर नगर का गौरव बढाया है। अनुलय खरे पन्ना शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय रमेश बहादुर खरे रमेश दद्दा की सुपुत्री श्रीमती श्रृद्धा खरे के सुपुत्र हैं। उनके पिता अमूल्य खरे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। छात्र को मिली इस सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, परिजनों व इष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।