पशु तस्कारोंं द्वारा जंगल मेंं बंधक बनाए गए पशुओं को कराया गया मुक्त 

देवेन्द्रनगर पशु तस्कारोंं द्वारा जंगल मेंं बंधक बनाए गए पशुओं को कराया गया मुक्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-09 11:45 GMT
पशु तस्कारोंं द्वारा जंगल मेंं बंधक बनाए गए पशुओं को कराया गया मुक्त 

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। क्षेत्राचंल में ऐरा एवं पालतु गौवंशीय पशुओं की चोरी करते हुए पशु तस्कारों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उनका परिवहन कर बाहर बेचा जा रहा है और बेजुबान पशुओं की तस्करी कर पशु तस्कर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे है। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रांर्गत ग्राम बसई स्थित जंगल में काफी संख्या में बंधक बनाकर रखे गौवंशीय पशुओं गाय, बैलों के रखे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ पहँुचे बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मुक्त कराये जाने की कार्रवाई की गई पुलिस तथा बजरंगदल के कार्यकर्ता जब वहां पहँुचे तो पशु तस्कर वहां से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस तथा बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बंधक पशुओं को मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस तथा बजरंगदल कार्यकर्ता घटना स्थल के करीब  पहँुचे उस दौरान एक वाहन भी खडा हुआ था जिसमें बंधक बनाए गए पशुओं को लोड कर भेजने की तैयारी थी परंतु पुलिस एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओंं के वहां पहँुचने की वजह से वे अपनी योजना में सफल नही हो सके। बताया जा रहा है कि अंचल मेंं सक्रिय पशु तस्कर शनिवार और रविवार को सलेहा कंटन तेरहा से देवेन्द्रनगर मण्डी होते हुए अवैध रूप से परिवहन कर बाहर ले जाते है। इसको लेकर पशुओं को एकत्र करने और उन्हेंं सुरक्षित क्षेत्र में बंधक बनाकर रखने का कार्य भी योजनाबद्ध तरीके से इसके पूर्व किया जाता है।   

Tags:    

Similar News