सावित्रीबाई फुले का मुखौटा लगाकर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने निकाला मोर्चा

वर्धा सावित्रीबाई फुले का मुखौटा लगाकर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने निकाला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-04 13:13 GMT
सावित्रीबाई फुले का मुखौटा लगाकर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयटक के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने विविध मांगों को लेकर सावित्रीबाई फुले के मुखौटे लगाकर शिवाजी चौक से झांसी रानी चौक तक मोर्चा निकाला। इस दौरान कार्य के लिए दिए गए मोबाइल को घटिया बताते हुए 250 मोबाइल प्रकल्प कार्यालय में जमा करवाए। आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशासन की ओर से कार्य के लिए साल 2019 में दिए गए मोबाइल घटिया दर्जे के होने के कारण आंगनवाड़ी सेविकाओं को कार्य करने में असुविधाएं हो रही हैं। इस कारण सभी  आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने अपने मोबाइल इकट्‌ठा किए और शहर के शिवाजी चौक से मोर्चा निकालकर मेन रोड होते हुए बजाज चौक, शासकीय अस्पताल, इतवारा बाजार चौक होते हुए झांसी रानी चौक पर मोर्चे का समापन किया। इस दौरान आयटक जिला अध्यक्ष मनोहर पचारे, जिला सचिव वंदना कोलणकर, विजया पावडे, शाहिर धम्मा खडसे,  गजेंद्र सुरकार, गुणवंत डकरे, द्वारका इमडकरवा, मैना उईके, नंदकुमार वानखेडे, माला भगत, रेखा कोठेकर, शबाना खान, अल्का भानसे, वंदना बाचले, ज्योति कुलकर्णी, सविता पाटे, संगीता मोरे ने अपने विचार व्यक्त किए व अरुणा नागोसे, गोदावरी राऊत, प्रज्ञा ढाले, सुजाता घोडे, ज्योति फुलझेले, सुनीता तेलतुंबडे, सीमा फुलझेले, ज्योति शेंडे, विता केलवतकर, तारा मुंडे, चंद्रकला मेश्राम, शकुंतला शंभरकर, वैशाली वालके समेत सैकड़ों की संख्या में महिला उपस्थित थी।

 

Tags:    

Similar News