अब पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में नजर आएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
अब पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में नजर आएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
डिजिटल डेस्क,दमोह। समाज के निचले तबके तक अपनी पहुंच रखने वाली और उस वर्ग के बच्चों से लेकर महिलाओं तक शासन की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अब जल्दी ही पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में नजर आएंगी। अभी तक इनके लिए ड्रेस कोड के रूप में गुलाबी रंग की साड़ी पहनना पढ़ती थी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साड़ी के रंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
सैंपल पहुंचे जिला कार्यालय-
अपनी विभिन्न मांगों को लगातार ज्ञापन प्रदर्शन के माध्यम से रखने वाली इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों में एक मांग यह भी थी कि वह वर्तमान की ड्रेस कोड में उपयोग की जाने वाली गुलाबी रंग की साड़ी में स्वयं को अपमानित सा महसूस करती हैं। इस कारण से इसका रंग बदला जाए इन्हें लगातार शिकायतों के चलते विचार-विमर्श उपरांत गुलाबी रंग की साड़ी के बदलने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी के सैंपल फोटो भी जिला कार्यालयों में भेजे गए हैं जोकि प्राप्त होने पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी
रंग बदलने से मन बदलेगा-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह सोच है कि गुलाबी रंग की साडिय़ों से अब पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी हो जाने के कारण उनका मन भी सकारात्मक हो जाएगा क्योंकि वर्तमान में गुलाबी रंग की साड़ी में वह अपने आप को अपमानित महसूस करती थी रंग बदलने से मन पर भी असर पड़ेगा।
इनका कहना है
शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के ड्रेस कोड में बदला करने के लिए आदेश जारी किया है और इस संबंध में शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
अनिल जैन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दमोह