वेक्सिन रूपी सुरक्षा कवच लगने से निर्भीक होकर ख़ुशी ख़ुशी वार्ड में समर्पित भाव से अपनी सेवायें दे रहीं आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता दर्शना सोनी "खुशियों की दास्ताँ"!

वेक्सिन रूपी सुरक्षा कवच लगने से निर्भीक होकर ख़ुशी ख़ुशी वार्ड में समर्पित भाव से अपनी सेवायें दे रहीं आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता दर्शना सोनी "खुशियों की दास्ताँ"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-26 07:43 GMT

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में आज फ्रंट लाइन वर्कर निर्भय होकर मानव सेवा के जज्बे, समर्पण भावना की नई इबारत लिख रहें हैं। कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में लोगो को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा वेक्सिन के निःशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे कठिन समय में सबसे पहले हम फ्रंट लाइन वर्करो का टीकाकरण किया गया जिससे कि हम संक्रमण से मुक्त रहकर निर्भय होकर अपने कर्तव्य पथ पर कार्य कर सके। ये कहना है आगर मालवा के वार्ड क्रमांक 15 की आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती दर्शना सोनी का। श्रीमती सोनी कहती है कि उन्होंने कोविड वेक्सिन का पहला टीका मार्च और उसके 28 दिन बाद दूसरा टीका अप्रैल में लगवाया था।वो कहती है कि अब टीकाकरण के बाद वह संक्रमण के भय से मुक्त होकर निर्धारित वार्ड क्रमांक 15 में कील कोरोना अभियान में डोर टू डोर सर्वे कर रहीहै ।

श्रीमती सोनी कहती है कि हमारी टीम प्रतिदिन वार्ड में सर्वे कर सर्दी खाँसी बुखार के संदिग्ध व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने एवं जांच करवाने की सलाह देती है। साथ ही नागरिको को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित कर संक्रमण से बचाव का संदेश देती है। श्रीमती सोनी सर्वे के दौरान नागरिको को अपने स्वयं का और टीम के साथियों का उदाहरण देते हुए कहती है कि वेक्सिन का टीका सुरक्षा कवच के रूप में संक्रमण से हमारी सुरक्षा कर रहा है और हम पूरे उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वेक्सिन का टीका बिल्कुल निः शुल्क है यह पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी तरह की भ्रामक अपवाह में नही आए। आप अपना एवं परिवार के सभी पात्र सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करवाए, अपने आपको और अपने परिवार को वेक्सिन रूपी सुरक्षा कवच प्रदान करे।

Tags:    

Similar News