उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 1,000 रुपये

उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 1,000 रुपये

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-02 14:56 GMT
उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 1,000 रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए 1,000 रुपये की घोषणा की है। महिलाएं इस अवसर पर राज्य सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। कोरोना महामारी के बीच सोमवार को सावन की आखिरी सोमवारी और रक्षाबंधन है। पूरे देश में लोग भोलेनाथ को सावन की आखिरी पांचवीं सोमवारी पर जलाभिषेक -रुद्राभिषेक करेंगे तो दूसरी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र राखी बांधेंगी। 

राखी भाई-बहन, गुरु-शिष्य, प्रकृति और मनुष्य के मध्य तारतम्य स्थापित कर सक्षम और समर्थ से अबला और कमजोर की सुरक्षा के संकल्प का त्योहार है। धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी ने भी पाताल लोक जाकर राजा बलि को  राखी बांधकर उन्हें भाई बनाया था। राणी कर्णवती ने राजा हुमायूं को रक्षा के लिये राखी भेजी थी।  

Tags:    

Similar News