फसल बर्बादी से परेशान किसान ने की आत्महत्या
अमरावती फसल बर्बादी से परेशान किसान ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, अमरावती । लगातार फसल उत्पादन में कमी और प्राकृतिक संकट के कारण फसल का नुकसान होने के कारण कर्ज की किश्त अदा नहीं कर पाने से परेशान 50 वर्षीय किसान ने पहले जहर पीया और उसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना गुरुवार शाम को प्रकाश में आयी। मृत किसान का नाम नांदगांव पेठ निवासी नंदकिशोर रूपराव राऊत(50) बताया गया है। बताया जाता है कि किसान नंदकिशोर की बेटी के विवाह के लिए रिश्ता आया था, लेकिन उसके पास रुपए नहीं होने से वह परेशान चल रहा था। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान नंदकिशोर पर उसके बड़े भाई और स्वयं के परिवार के कुल आठ सदस्यों की जिम्मेदारी थी। तीन एकड़ खेत से होनेवाली फसल से समूचे परिवार का गुजर-बसर चलता था। बेटी की पढ़ाई और एक बेटी के विवाह को लेकर वह परेशान था। बताया गया पहले ही खेत में फसल की बुआई के लिए उसने बैंक से कर्जा लिया था और इस बार अतिवृष्टि के चलते वह कर्ज की किश्त भी अदा नहीं कर पाने से त्रस्त होकर नंदकिशोर ने नांदगांव पेठ स्थित अपने घर के कमरे में पहले जहर पी लिया और बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार शाम को यह घटना प्रकाश में आने पर उसके परिजनों ने नांदगांव पेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी। पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।