"दो दाणी' में शिवा-जाधव ने मारी बाजी

अमरावती "दो दाणी' में शिवा-जाधव ने मारी बाजी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 09:52 GMT
"दो दाणी' में शिवा-जाधव ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क,  तलेगांव दशासर/धामणगांव रेलवे। दो दशकों तक अपार लोकप्रियता प्राप्त करने वाला शंकरपट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरंभ किया गया। आज के प्रथम सत्र में दो दाणी (रन वे) में शिवा-जाधव ने 12.58 सेकंद लेते हुए पहला तथा शिवा-संभा ने 12.74 सेकंद लेकर दूसरा जबकि शिवा-संजय ने 12.86 सेकंद लेकर तीसरा नंबर हासिल किया। जबकि सत्या-मल्हार की जोड़ी को जीतने पर भी पंचों के निर्णय से हार स्वीकार करनी पड़ी।स्पर्धा का भव्य उद्घाटन रविवार को पट के मैदान पर हुआ। यहां दाणी (रन वे) पर स्पर्धकों को मान्यवरों के हाथों स्वागत किया गया। इस समय कृषक सुधार मंडल के अध्यक्ष शिवाजी देशमुख,पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप व उपाध्यक्ष कृषक सुधार मंडल भुपेंद्र नाईक निंबालकर,पूर्व जिप अध्यक्ष विजय राव,सरपंच मीनाक्षी ठाकरे, पूर्व जि.प. सदस्य अनिता मेश्राम,श्रीकांत गावंडे,पंकज गायकवाड़, नितिन दगड़कर, सुयश देशमुख, दिवाकर ठाकरे, थानेदार हेमंत चौधरी, बंटी देशमुख, महादेवराव सोमोसे,पंकज वानखड़े, पूर्व जि. प. सभापति सुरेश निम्बकर, शीतल लोया,डॉ. विनोद देशमुख, रवि चुटे, राजू भाऊ नागरीकर सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों का कृषक सुधार मंडल की ओर से शाल ,श्रीफल व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रथम उद्घाटन अवसर पर दो दाणी पट की जोड़ियों ने दौड़ लगायी। जिसमे कृषभ चौधरी की जोड़ी रुस्तम-भैरव, राहुल मानकर की काल्या-गोल्या व मधुकर उपरीकर सर्ज्या,राजा ने पट में दौड़ कर दमखम दिखाया। रविवार को आयोजित पट में कुल 10 जोड़ियों ने नाम दर्ज कराया था। रविवार की सुबह 11 बजे से शुरू यह शंकर पट स्पर्धा शाम तक चली। तलेगांव के मिलिंद टाक के बादल-गोल्या और मिलिंद देवगड़े की बैल जोड़ी शिव-सूर्य की पूजा के साथ ही शंकरपट की शुरूवात हुई। विदर्भ से ही नहीं बल्कि पश्चिमी महाराष्ट्र से भी दो ढानी, एक बैल का जोड़ा शंकरपट में शामिल हुआ है।
 

Tags:    

Similar News