अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 16 से फिर लौटेगी पटरी पर
कोरोना काल से थी बंद अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 16 से फिर लौटेगी पटरी पर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोना काल से बंद की गई पुणे-अमरावती-पुणे एक्सप्रेस फिर एक बार पटरी पर आनेवाली है। मध्य रेलवे ने आगामी 16 दिसंबर से यह िद्वसाप्ताहिक विशेष ट्रेन नई समय सूची के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से अमरावती से पुणे नियमित सफर करनेवाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मध्य रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाडी नं. 01439 पुणे-अमरावती विशेष एक्सप्रेस 16 दिसंबर से हर शुक्रवार व रविवार पुणे से रात 10.50 मिनट पर रवाना होगी। वह दूसरे दिन शनिवार और सोमवार को दोपहर 3.55 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन को दौंड, कुर्दवाड़ी, लातुर, परभणी, हिंगोली, अकोला आदि स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। वही गाड़ी नंबर 01440 अमरावती-पुणे विशेष एक्सप्रेस 17 दिसंबर से हर शनिवार व सोमवार को शाम 7.50 मिनट पर अमरावती रेलवे स्टेशन से रवाना होकर बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला होते हुए दूसरे दिन रविवार और मंगलवार को दोपहर 4.20 मिनट पर पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।