अमरावती: बकायादारों की संपत्ति जब्त करेगी मनपा

जिलाधीश पवनीत कौर ने किया आह्वान  अमरावती: बकायादारों की संपत्ति जब्त करेगी मनपा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 09:34 GMT
अमरावती: बकायादारों की संपत्ति जब्त करेगी मनपा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। डाक विभाग द्वारा अमरावती जिला पूरी तरह से सुकन्या जिला करने का उपक्रम जिले में 8 मार्च तक अमल में लाया जा रहा है। उसमे झीरो से 10 वर्ष आयु गुट के लड़कियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला जा रहा है। नागरिकों ने अपनी कन्या का नाम इस मुहिम में दर्ज कर उसका भविष्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाने का आह्वान जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है।  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ उपक्रम के एक हिस्से के तहत लडकियों का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए तथा उनकी शिक्षा के लिए और विकास के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अमल में लाई जा रही है। इस योजना का वर्तमान ब्याज दर 7.6 प्रतिशत प्रतिवर्ष है। इस योजना की बचत रकम पर आयकर में सहुलियत दी जाती है।

पालक अपनी बेटी का नाम समीप के डाक कार्यालय में मात्र 250 भरकर खाता खोल सकते है। इस योजना में 50 रुपए के तहत एक आर्थिक वर्ष में कम से कम डेढ लाख रुपए जमा करते आते है। सुकन्या खाता खोलने के लिए लड़की का जन्म का दाखला, पालक की पहचान व निवासी सबूत के तौर पर आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि कागजात  देने पडेंगे। जिले के 10 वर्ष से कम उम्र की हर लड़की का इस योजना में समावेश होना चाहिए। पालकों ने आगे आकर अपनी कन्या का नाम नोंद कर खाता शुरू करना चाहिए। इस तरह का आहवान जिलाधीश ने किया है। इस मुहिम में अपनी बेटी का खाता निकालने के लिए समीप के डाक विभाग से अथवा अपने परिसर के डाकिया से संपर्क करने का आहवान प्रवर अधीक्षक डाकघर अमरावती की डॉ. वसुंधरा गुल्हाने ने किया है।

Tags:    

Similar News