बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर में धूमधाम से बनी अंबेडकर जयंती, सरपंच शंकर राजौरिया ने लोगों से कहा अंबेडकर को पढ़े
मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर में धूमधाम से बनी अंबेडकर जयंती, सरपंच शंकर राजौरिया ने लोगों से कहा अंबेडकर को पढ़े
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर में पूर्व सरपंच शंकर सिंह राजौरिया के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई। महान मानवतावादी, समतावादी, न्यायवादी और संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के 131 वीं जन्म जयंती पर सभी गांव वासियों ने बाबा साहब के विचार साझा किए। सैकड़ों युवाओं ने अंबेडकर के विचारों पर चलने का प्रण लिया। नीले रंग में पूरा गांव रंग गया।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव शंकर सिंह ने कहा की बदलते आधुनिक समय में भी बाबा साहब के विचार बहुत उपयोगी हैं। डॉ अंबेडकर ने शिक्षा के बलबूते पर दुनिया का ध्यान भारतीय समाज में शिक्षा, अवसर, समानता न्याय संपत्ति और आजादी से वंचित गरीब पीड़ित लोगों की ओर खींचा। उन्होंने न केवल ध्यान खींचा बल्कि उन्हें अधिकार भी दिलाए। डॉ अंबेडकर ने वंचित समाज से कहा था पेट की भूख शिक्षा से मिटाओ। जयंती के मौके पर मौजूद विजय कुमार बौद्ध ने बाबा साहब के बौद्ध बनने और उनके दिखाए मार्गदर्शक के बारे में लोगों को बताया।