राजकुमार के साथ "ली' बाघिन को भी छोड़ा इंडियन सफारी में
गोरेवाड़ा में बाघ के साथ बाघिन भी राजकुमार के साथ "ली' बाघिन को भी छोड़ा इंडियन सफारी में
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-09 08:20 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन सफारी घूमने जाने वालों को अब यहां बाघ के बाघिन भी देखने को मिलेगी। पहले पर्यटकों को यहां केवल एक बाघ यानी राजकुमार देखने को मिलता था, लेकिन अब यहां ली बाघिन भी देखने मिलने वाली है। विशेषज्ञों की निगरानी में इसे यहां छोड़ा गया है। नागपुर के पास बालासाहेब ठाकरे इंटरनेशन जू शुरू हुआ है। इस जू में चार सफारी बनाई गई है। जिसमें हरबीओवर, लेपर्ड व टाइगर सफारी शामिल है।
अब तक टाइगर सफारी में घूमने वालों को केवल एक बाघ यानी राजकुमार ही देखने मिलता था, लेकिन अब इसमें ली नामक बाघिन को भी छोड़ा गया है। वन्यजीव संशोधन व प्रशिक्षण संस्था के उपसंचालक डॉ. वी.एम. धूत व महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ नागपुर के डॉ. मनोज पाटील के मार्गदर्शन में हुआ।