तीस साल से अधिक के सभी लोगों की कोरोना की तरह बीपी और ब्लड शुगर की होगी जांच, घर पर पहुंचाई जाएगी दवा

छग में नया स्वास्थ्य अभियान तीस साल से अधिक के सभी लोगों की कोरोना की तरह बीपी और ब्लड शुगर की होगी जांच, घर पर पहुंचाई जाएगी दवा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-13 05:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पिछले तीन साल में राज्य में बढ़े शुगर और हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या को देखते हुए भूपेश सरकार जल्द बड़ा स्वास्थ्य अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत हरेक से उप-स्वास्थ्य केंद्र और हमर क्लीनिक पहुंच कर शुगर और बीपी टेस्ट कराने कहा जाएगा। प्रभावित मरीजों को उनके घर पर दवा पहुंचाई जाएगी। गैर संचारी रोग के नोडल अफसर डॉ. नवरतन के अनुसार, डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारियों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन सिस्टम से होगी। मरीजों की जांच, इलाज और दवा का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार शुरू किए जा रहे इस अभियान के तहत हर शहर और गांव में बीपी और शुगर की जांच के लिए पूरी आबादी को कवर किया जाएगा। जांच में मिले शुगर, बीपी और हाइपरटेंशन मरीजों का पूरा डेटाबेस ऑनलाइन अपलोड होगा। इसी डेटाबेस के जरिए हर मरीज की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी। जो रूटीन में जांच नहीं करवाएंगे, हेल्थ अमला उन्हें ऐसा करने के लिए सूचित करेगी। इस एक्सरसाइज से हेल्थ अमले को यह भी पता चल जाएगा कि किस गांव या शहर में डायबिटीज और हायपरटेंशन के कितने मरीज हैं।

 

60 फीसदी मरीज बढ़े
भूपेश सरकार द्वारा यह अभियान शुरू करने के पीछे वजह यह है कि प्रदेश में बीते तीन साल में डायबिटीज और हायपरटेंशन के मरीज 60 फीसदी बढ़ गए हैं। पोस्ट और लॉन्ग कोविड मरीजों की संख्या में डायबिटीज और हायपरटेंशन के मामले ज्यादा आए हैं। नए सिस्टम में हर शहर और गांव में उसी तरह जांच करवाई जाएगी, जैसी कोरोनाकाल में करवाई गई थी। इसके लिए हेल्थ वर्कर, नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। शुगर की जांच किट और बीपी मापने के उपकरण भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News