सभी विभाग मुस्तैदी से अपना कार्य करना सुनिश्चित करें : एडीजी श्री सागर वर्चुअल ट्रेनिंग के दूसरे दिन 650 अधिकारी हुए शामिल!

सभी विभाग मुस्तैदी से अपना कार्य करना सुनिश्चित करें : एडीजी श्री सागर वर्चुअल ट्रेनिंग के दूसरे दिन 650 अधिकारी हुए शामिल!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-25 08:37 GMT
सभी विभाग मुस्तैदी से अपना कार्य करना सुनिश्चित करें : एडीजी श्री सागर वर्चुअल ट्रेनिंग के दूसरे दिन 650 अधिकारी हुए शामिल!

डिजिटल डेस्क | भिण्ड पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं नोडल अधिकारी श्री दिनेश चंद्र सागर ने सभी विभागों से आईआरएडी एप पर सभी आवश्यक प्रविष्ठियाँ समय पर करना सुनिश्चित करने को कहा है। वे दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 650से अधिक अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।

एडीजी श्री सागर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों से पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस द्वारा IRAd APp में सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टियाँ नियमित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि IRAd APp के आगामी क्रियान्वयन के लिए अन्य विभाग जैसे स्वास्थ्य, परिवहन, राजमार्ग आदि को उनके क्षेत्राधिकार की सड़क दुर्घटनाओ से संबंधित प्रविष्टियों को पुलिस विभाग से समन्वय कर निरंतर अध्ययन करना है।

इससे एप द्वारा दुर्घटनाओं के सम्पूर्ण आँकड़ो का विश्लेषण किया जा सकेगा। एडीजी श्री सागर ने पुलिस अधीक्षक से लेकर जमीनी स्तर के कॉन्स्टेबल तक से सीधे चर्चा की और इस एप के उपयोग में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News