सभी 30 प्लस की होगी जांच,.बीपी-शुगर, कैंसर रोकथाम के लिए जरूरी
जिलाधिकारी बोले सभी 30 प्लस की होगी जांच,.बीपी-शुगर, कैंसर रोकथाम के लिए जरूरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में हाई ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर, मुख कैंसर, गर्भाशय मुख कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने 30 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के सभी लोगों की जांच के निर्देश दिए हैं। जिले में 30 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लाखों लोग हैं। जिले में मोतियाबिंद के रोगी बढ़ने से इन सभी की मोतियाबिंद की भी जांच की जाएगी। दुनिया में कैंसर से माैत का प्रमाण सबसे ज्यादा है। डब्ल्यूएचआे के 2012 के एक संशोधन के अनुसार, भारत में हर साल 4.7 लाख नए कैंसर रोगी मिलते हैं। 3.5 लाख लोग कैंसर से हर साल मरते है। देश में महिलाआें में स्तन कैंसर का प्रमाण 14.3 फीसदी है। इसके बाद 12.1 फीसदी के साथ गर्भाशय मुख कैंसर है। मुख कैंसर का प्रमाण 7.2 फीसदी है। भारत में हाई बीपी 25 फीसदी व शुगर 8-9 फीसदी लोगों को है।
अभी तक 3 लाख 30 हजार की जांच, 29 हजार को हाई बीपी
जिले में अभी तक 3 लाख 30 हजार 559 लोगों की जांच की गई। इसमें हाई बीपी के 29 हजार 48 रोगी, शुगर के 10 हजार 821 रोगी, मुखकर्क रोग के 245 रोगी, स्तन कैंसर के 35 रोगी, गर्भाशय मुख कैंसर के 45 रोगी मिले। जिले में मोतियाबिंद का प्रमाण बढ़ रहा है। बीमारी से बचने के लिए जिलाधीश डॉ. इटनकर ने 30 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी को टेस्ट करने का आह्वान किया है।