सोयाबीन के दाम में उछाल, 400 रूपए की बढ़ोतरी
अकोला सोयाबीन के दाम में उछाल, 400 रूपए की बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, अकोला | विगत सप्ताह सोयाबीन के दाम में कटौती हो कर 6 हजार 400 रूपए पहुंच गई थी। लेकिन विगत सप्ताह दाम में 400 रूपए प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी हो गई। जिससे सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 7 हजार रूपए की ओर अग्रसर हो रहे हैं। खरीफ मौसम की बुआई के लिए कृषि निविष्ठा खरीदने के लिए किसान रूपयों की जुगत कर रहे हैं। सोयाबीन के दाम बढ़ने से किसानों को कुछ प्रमाण में राहत मिली है।
रशिया यूक्रेन के बीच हुए युध्द के दौरान सोयाबीन के प्रति क्विंटल् 8 हजार रूपए चले गए थे उक्त दाम 10 हजार रूपए तक होंगे इस आशा पर किसानों ने सोयाबीन की फसल को संग्रहित कर रखा था। ग्रीष्मकालीन सोयाबीन बाजार में पहुंचने के कारण मंडी में आय बढ़ जाने के कारण सोयाबीन के दाम घसरने लगे थे। जिससे बाजार समिति में आवक कम होने लगी, विगत सप्ताह सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 6 हजार से 6200 रूपए प्रतिक्विंटल तक पहुंच गए थे। जिससे किसानों में चिंता की लहर फैल गई थी, खरीफ मौसम में किसानों के पास बुआई के लिए पैसे न होने तथा सोयाबीन की फसल को दाम नहीं मिल पा रहा था। हाल ही बाजार में सोयाबीन की फसल में प्रति क्विंटल 400 रूपए की बढोतरी हुई है। जिससे सोयाबीन के दाम 6 हजार 800 रूपए पहुंच गए हैं।