चंद्रपुर से जल्द ही उड़ान भरेंगे हवाई जहाज
बैठक चंद्रपुर से जल्द ही उड़ान भरेंगे हवाई जहाज
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर के राजुरा ग्रीनफिल्ड विमानतल इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास तथा पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे इस विमानतल के कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए। वे इस संदर्भ में विधान भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों से बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बाघ संवर्धन में समस्याएं निर्माण न हो इसके लिए उपाययोजना करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। चंद्रपुर जिला व परिसर के औद्योगिक विकास के लिए विमानतल महत्वपूर्ण है। इसी के साथ वन पर्यटन, पर्यावरण व बाघ संवर्धन तथा आदिवासी के वनोत्पादन को बाजार उपलब्ध करने इस विमानतल का बड़ा लाभ होगा। वन्यजीव मंडल के अक्टूबर की नियोजित बैठक में इस विमानतल संदर्भ में सभी अनुमति प्राप्ति के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। इस प्रस्तावित विमानतल के दौड़ पट्टी की लंबाई तथा सुरक्षा क्षेत्र संदर्भ में निर्माण हुई समस्या पर बैठक में हल निकाला गया।
वन्यप्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिजनोंं को अब 20 लाख की मदद
वन्यप्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को दी जानेवाली आर्थिक मदद 15 लाख से बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए करने का निर्णय वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को विधानसभा में घोषित किया। इस संदर्भ का सरकारी निर्णय 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। राज्य में वनविभाग के माध्यम से अच्छे रूप में वनसंवर्धन का कार्य शुरू होकर वन्यप्राणियों की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है। मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने की दृष्टि से जंगल समीप गांवों में वनविभाग द्वारा प्रबोधन कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना अंतर्गत स्थानीय जनता का जंगल पर निर्भरता कम करने का प्रयास शुरू होने की जानकारी मुनगंटीवार ने दी।