केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- ड्रोन पॉलिसी स्वयं में एक इतिहास रचेगी
दिल्ली केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- ड्रोन पॉलिसी स्वयं में एक इतिहास रचेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई ड्रोन पॉलिसी की घोषणा कर रही है ये ड्रोन पॉलिसी स्वयं में एक इतिहास रचेगी, भारत की 21वीं सदी की सोच और विचारधारा के लिए। हमारी सोच है एक इकोसिस्टम भारत में बने जिसके आधार पर एक क्रांति भारत में आए।
I believe, there is a possibility that similar to taxis running on the road at present, we see taxis in the air, under the drone policy: Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia pic.twitter.com/MkfhEA7Nds
— ANI (@ANI) August 26, 2021
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, इस क्रांति के 3 भाग हैं जिसमें पहला भाग व्यापार करने में आसानी हो, दूसरा भाग है जिसमें सारे फ़िज़ूल की स्वीकृति को निकालना और तीसरे भाग व्यापार में प्रवेश बाधाओं को हटाना। देश की सुरक्षा के मद्देनज़र हमने 6 नियम बनाए हैं। आपके ड्रोन का आकार जो भी हो उसे रजिस्टर करना ज़रूरी है। सभी ड्रोन मालिकों को आधार और पासपोर्ट डिटेल देनी होगी। हमारी सुरक्षा एजेंसियों को डिजिटल स्काई प्लेटफार्म का डायरेक्ट एक्सेस दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, DGCA की संस्था किसी भी ड्रोन का निरीक्षण कर सकती है। अगर किसी राज्य को लगे कि सीमित समय के लिए किसी क्षेत्र को रेड ज़ोन में परिवर्तित करना है जहां फ्लाइंग अनुमति के बिना वर्जित है, तो राज्य उस क्षेत्र को 48 घंटे के लिए रेड ज़ोन में परिवर्तित कर सकता है।