1 लाख की रिश्वत लेने वाले अहेरी के थानेदार को रंगेहाथों पकड़ा
एसीबी ने की कार्रवाई 1 लाख की रिश्वत लेने वाले अहेरी के थानेदार को रंगेहाथों पकड़ा
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। वाहन ट्रांसपोर्ट यातायात जारी रखने के लिए शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अहेरी पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक को चंद्रपुर की एसीबी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार, 5 सितंबर को हुई इस कार्रवाई में आरोपी थानेदार का नाम शाम गाेविंदराव गव्हाणे बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अहेरी तहसील के नागेपल्ली गांव का निवासी होकर वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। वाहनों की यातायात जारी रखने के लिए थानेदार गव्हाणे ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन संबंधित शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत चंद्रपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। एसीबी की टीम ने सोमवार को अहेरी पुलिस थाना पहुंचकर जाल बिछाया। इस दौरान शिकायकर्ता से 1 लाख रुपए नकद थानेदार गव्हाणे के वाहन में रखी गयी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर इस मामले में थानेदार गव्हाणे को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में थानेदार गव्हाणे को एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है जबकि अहेरी पुलिस थाना में ही थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई चंद्रपुर एसीबी की पुलिस निरीक्षक शिल्पा भरडे आदि ने की।