खेत पर जाकर कृषि अधिकारी कर रहे मार्गदर्शन
गड़चिरोली खेत पर जाकर कृषि अधिकारी कर रहे मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। देसाईगंज तहसील में खरीफ के सीजन में बड़ी मात्रा में धान फसलों की बुआई की जाती है। शुरू वर्ष में मानसून के शुरुआत से ही बारिश व बदरीला मौसम होने के कारण धान की फसलों में खोड कीड़ा व गादमाशी कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे तहसील कृषि विभाग मार्फत किसानों के खेत पर जाकर कृषि मशवरा पत्रिका के माध्यम से प्रत्यक्ष मशविरा व मार्गदर्शन किया जा रहा है। खोड कीट व गादमाशी नियंत्रण के लिए कारट्याप हाइड्रोक्लोराइड 4-जी दानेदार हेक्टेयर 18 किलो या फिप्रोनील 0.3-जी दानेदार हेक्टेयर 25 किलो का उपयोग करें, साथ ही एकात्मिक कीट नियंत्रण के तहत खेतों पर कीट के पोषण हेतु अनुकूल होने वाले तण नष्ट करें, खेत में प्रकाश जाल, कामगंध जाल, पीले रंग के चिकट जाल तथा पक्षी थांबे लगाकर विभिन्न मार्ग से कीट नियंत्रण करने की अावश्यकता है। यह आह्वान तहसील कृषि अधिकारी निलेश गेडाम ने किया है।