15 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़ा आंदोलकर्ता , मूकदर्शक बने अधिकारी  

मांग 15 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़ा आंदोलकर्ता , मूकदर्शक बने अधिकारी  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 11:01 GMT
15 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़ा आंदोलकर्ता , मूकदर्शक बने अधिकारी  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कुछ आंदोलन ऐसे होते हैं जिससे प्रशासन के साथ जनता भी मुसीबत मंे आ जाती है। इसी तरह का एक आंदोलन गोरेगांव तहसील के कलपाथरी में एक किसान द्वारा चलाया जा रहा है। रास्ता खुला करने की मांग को लेकर कलपाथरी निवासी पूरनलाल पारधी ने वीरुगिरी की स्टाइल अपनाते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर पिछले 15 दिनांे से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। जिसे नीचे उतारने में प्रशासन व जागरूक नागरिक असफल साबित हो गए है। आंदोलनकारी को मनाने उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक व राजस्व विभाग की टीम आंदोलन स्थल पर पहुंचकर िकसान को नीचे उतरने की विनती की।
बता दें कि गोरेगांव तहसील के आंदोलनकारी किसान पुरनलाल पारधी ने प्रशासन को पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछले कई वर्षो से खेत में जाने के रास्ते पर ग्राम के ही दो किसानों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को अड़ा दिया है जिस कारण खेत में जाना मुश्किल हो रहा है। कटी हुई फसल खेत के बाहर रास्ते के अभाव में नहीं निकल पा रही है। प्रशासन ने रास्ता खुला करने का निर्णय दिया है लेकिन अतिक्रमणकारियों ने रास्ते को खुला नहीं किया। इसी मांग को लेकर किसान पारधी ने रास्ता खुला करने के लिए कलपाथरी के पानी की टंकी पर चढ़कर वीरुगिरी स्टाइल में 25 नवंबर से आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलनकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। उपविभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रहे है, लेकिन उनके प्रयास असफल ही साबित हो गए है। शुक्रवार को पुलिस उपविभागीय अधिकारी, पुुलिस निरीक्षक तथा राजस्व विभाग के अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुुंचकर उसे उतारने का प्रयास किया गया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। जिससे यह आंदोलनकारी प्रशासन के लिए एक मुसीबत बन गया है। 
 

Tags:    

Similar News