कचरा गाड़ी के लिए मनपा में बैठा आंदोलन

मनपा पर मोर्चा कचरा गाड़ी के लिए मनपा में बैठा आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-07 11:20 GMT
कचरा गाड़ी के लिए मनपा में बैठा आंदोलन

डिजिटल डेस्क,अकोला। मनपा क्षेत्र में नालियों की सफाई के बाद कचरा उठाने के लिए दो पहिए की धक्का गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो चुकी है, लेकिन मनपा की ओर से नई गाड़ियां उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस कारण नालियों की सफाई का काम प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को शिवसेना उध्दव ठाकरे गुट की ओर से मनपा पर मोर्चा निकाला गया। प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए मनपा आयुक्त के केबिन के पास बैठा आंदोलन किया गया। अकोला शहर में नालियों की सफाई के बाद कचरा उठाने के लिए दो पहिए की गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। छोटी गलियों में ट्रैक्टर या अन्य वाहन नहीं जा सकता, जिससे दो पहिया धक्का गाड़ी का इस्तेमाल होता है। कचरा इकट्‌ठा कर ट्रैक्टर में डाला जाता है। लेकिन कुछ महीनों से पर्याप्त गाड़ियां उपलब्ध न हाेने से नाली की गंदगी व कचरा वैसे ही पड़ा रह रहा है। इस कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो रहा है। जो गाड़ियां उपलब्ध कराई गई थी वह जर्जर हो चुकी है, जिनका इस्तेमाल अब नहीं हो सकता। इस समस्या को लेकर शिवसेना की ओर से विगत चार माह से मनपा को ज्ञापन दिए जा रहे है, लेकिन गाड़ियां सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं कराई गई। इस कारण शुक्रवार को शिवसेना ने मनपा पर जर्जर गाड़ियां लेकर मोर्चा निकाला। पश्चात मनपा में पहुंचने पर प्रशासन तथा तत्कालीन सत्तादल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। आंदोलन में शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। 
 

Tags:    

Similar News