आगर निवासी 29 वर्षीय भरत गवली ने उत्साह के साथ कराया वैक्सीनेशन "खुशियों की दास्तां"!

आगर निवासी 29 वर्षीय भरत गवली ने उत्साह के साथ कराया वैक्सीनेशन "खुशियों की दास्तां"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 08:42 GMT
आगर निवासी 29 वर्षीय भरत गवली ने उत्साह के साथ कराया वैक्सीनेशन "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं द्वारा उत्साह और पूरे जोश के साथ वेक्सिन लगवाई जा रही है। आज सोमवार को आगर मालवा निवासी 29 वर्षीय भरत गवली ने सीएचएमओ कार्यालय आगर स्थित टीकाकरण केंद्र पर आकर वेक्सिन का पहला डोज लगवाया है।

इस दौरान उन्होने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीका है। टिका लगने के बाद उन्हें आधा घंटा ऑब्जेर्वेशन में रखा गया, वे कहते हैं कि में पूरी तरह स्वस्थ हूँ मुझे कोई परेशानी नही है। टीका लगने के बाद भी हमें मास्क लगाना है और पूरी सावधानी भी बरतना है।

इस दौरान भरत ने युवाओं को अपना संदेश भी दिया है कि यह वैक्सीन भी अन्य वैक्सीन जैसा ही सुरक्षित और कारगार है। अतः सभी युवा अपना पंजीयकन कराकर शेड्यूल प्राप्त करे और वैक्सीनेशन कराये। जिससे हमारा देश-प्रदेश-जिला भी कोरोना मुक्त हो सके और हम पहले की तरह फिर से खुशहाल जीवन जी सके।

Tags:    

Similar News