दो जंगली सुअरों के शिकार के बाद फार्म हाउस में हो रही थी पार्टी की तैयारी 

पन्ना दो जंगली सुअरों के शिकार के बाद फार्म हाउस में हो रही थी पार्टी की तैयारी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-15 11:34 GMT
दो जंगली सुअरों के शिकार के बाद फार्म हाउस में हो रही थी पार्टी की तैयारी 

 

 

डिजिटल डेस्क पन्ना। वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह ०९ बजे पन्ना के समीपी कल्याणपुर स्थित एक फार्म हाउस में छापामार की कार्यवाही करते हुए शिकार के बाद फार्म हाउस में लाये गये दो जंगली सुअरों में से एक पूरा मृत सुअर तथा दूसरे सुअर का ०५ किलो कच्चा मांस तथा ०१ किलो पका हुआ मांस कढ़ाई में जप्त किया गया है। वन विभाग की टीम द्वारा इस मामले में बब्बू केवट पिता मुन्नी लाल केवट निवासी बारहौं मझगांय तहसील अजयगढ हाल निवासी कल्याणपुर को मोैके से गिरफ्तार किया गया है वहीं इस प्रकरण में शामिल तीन अन्य आरोपी शंकर दयाल आदिवासी, विष्णु आदिवासी निवासी कल्याणपुर तथा सोनू राजा परमार निवासी जनकपुर फरार बताये गये है।

 

वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार आज १४ अक्टूबर २०२२ की सुबह ०९:३० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वन मण्डल अधिकारी उत्तर वनमण्डल के निर्देशन में परिक्षेत्राधिकारी  विश्रामगंज जे.पी मिश्रा द्वारा वन अमले के साथ ग्राम जनकपुर के पास ग्राम कल्याणपुर के विक्कू सेठ के फार्म हाउस में दबिश दी गई। जिसमें करंट लगाकर दो जंगली सुअरों का शिकार किया गया था मौके से एक मृत जंगली सुअर साबूत तथा एक जंगली सुअर का लगभग ०५ किलो कच्चा तथा लगभग ०१ किलो पक्का मांस जिसे कढाई में पकाया गया था उसे जप्त किया गया है। वन विभाग की टीम द्वारा शिकार के लिए प्रयुक्त तार, कुल्हाडी तथा मांस काटने में प्रयुक्त लकडी जप्त की गई। मौके से वन विभाग की टीम द्वारा एक मुख्य आरोपी बब्बू केवट को गिरफ्तार किया गया है।

 

दो सुअरों को करंट लगाकर शिकार किये जाने की वारदात में तीन अन्य आरोपियों के नाम शंकर दयाल आदिवासी, विष्णु आदिवासी, सोनू राजा परमार के नाम सामने आए है। वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपीगणों के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा २, ९, ३९, ५१ के तहत वन अपराध पंजीद्ध किया गया है। वन विभाग के द्वारा की गई इस कार्यवाही में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल प्रतीक अग्रवाल, वनपाल काशी प्रसाद, वन रक्षक कमलकान्त भगत, अनिल रैकवार, पंकज प्रकाश, ब्रिजेन्द्र  पटेल, संजय पटेल, अर्पित चौरसिया, रामअवतार चौधरी, राकेश बागरी आदि कर्मचारी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News