टी-1 को पकड़ने के बाद अब टी-6 का आतंक

गड़चिरोली टी-1 को पकड़ने के बाद अब टी-6 का आतंक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 09:31 GMT
टी-1 को पकड़ने के बाद अब टी-6 का आतंक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। देसाईगंज वनविभाग परिसर में आतंक मचाने वाले नरभक्षी टी-1 बाघ को पकड़ने में शॉर्प शूर्टस की टीम को सफलता मिलने के बाद अब गड़चिरोली वनविभाग के चातगांव परिक्षेत्र अंतर्गत इलाके में टी-6 बाघिन का आतंक बढ़ने लगा है। इस परिक्षेत्र के दर्जनों गांवों में पिछले 2 वर्ष में बाघ के हमले में 23 लोगांे की मृत्यु होने के बाद गुरुवार की दोपहर 2 बजे के दौरान नरभक्षी बाघिन ने फिर एक किसान का शिकार किया। गड़चिरोली तहसील के राजगाटा-कलमटोला जंगल परिसर में यह घटना हुई। मृत किसान का नाम राजगाटा चक निवासी सुधाकर भोयर (55) है।  

जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह गुरुवार को भी किसान सुधाकर भोयर मवेशियों को लेकर जंगल परिसर में गये। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे के दौरान जंगलों में घात लगाए बैठी  नरभक्षी बाघिन ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में सुधाकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।  घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वनविभाग को दी। गड़चिरोली के उपवनसंरक्षक मिलिश दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक वनसंरक्षक सोनल भडके और उनकी टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। बाघिन के हमले में एक के बाद एक ऐसे दर्जन किसानों की मृत्यु होने से लोग दहशत में हंै।  पिछले 2 वर्ष से क्षेत्र के जंगल में टी-6 बाघिन का संचार है। 20 से अधिक मवेशियों को भी इसी बाघिन ने अपना निवाला बनाया। इस कारण नरभक्षी बाघिन का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग नागरिकों ने की है। साथ ही मृत किसान सुधाकर भोयर के परिजनों को तत्काल वित्तीय सहायता देने की मांग भी की जा रही है।  

तीन दिन से पकड़ने का प्रयास कर रही मेलघाट की टीम 
गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले चातगांव वनपरिक्षेत्र के गांवों में इन दिनों बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ जाने से सरकार ने नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने के आदेश जारी किए  हैं। इन्हीं आदेशों पर अमरावती जिले के मेलघाट की  शॉर्प शूटर्स की टीम वनक्षेत्र में दाखिल हुई है। पिछले तीन दिनों से यह टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बाघ को  पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए गये हंै। अब तक यह टीम बाघिन को पकड़ने में सफल नहीं हो पायी है। 
  

Tags:    

Similar News