इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से नवाजी गईं एडवोकेट डॉ. नूपुर धमीजा, नारी शक्ति एक नई पहल की हैं फाउंडर
एडवोकेट डॉ. धमीजा सम्मानित इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से नवाजी गईं एडवोकेट डॉ. नूपुर धमीजा, नारी शक्ति एक नई पहल की हैं फाउंडर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की डायरेक्टर और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा ने बड़ा सम्मान हासिल किया है। उन्हें इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भोपाल में पिछले दिनों आयोजित डब्ल्यू.ए. सी.ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन में डॉ. धमीजा को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट दिया गया। आपको बता दें कि ग्लोबल स्तर पर बेस्ट सोशल वर्किंग के लिए 6 लोगों को चुना गया था। जिसमें भारत से केवल डॉ. धमीजा को ये अवॉर्ड हासिल हुआ है। डॉ. धमीजा के साथ ये सम्मान एहतेशान हाश्मी ने भी प्राप्त किया। हाश्मी नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं। वो भी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं।
ये सम्मान मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार दिल्ली के वाइस चेयरमैन डॉ. भरत पाठक, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, अभिनेता राजीव वर्मा और कुणाल सिंह राजपूत की मौजूदगी में दिया गया। समाज सेवा के श्रेष्ठ में अपने उत्कृष्ठ कार्य के लिए डॉ. धमीजा को ये सम्मान दिया गया।
डॉ. धमीजा की संस्था नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन बलात्कार पीड़ित नाबालिगों को इंसाफ दिलाने के लिए काम करती है। रेप पीड़िताओं को संस्था विधिक सहायता उपलब्ध कराती है। MPSAF की 35 वीं वाहिनी बटालियन के कमांडेंट और मंडला के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की धर्मपत्नी हैं डॉ. धमीजा।