वनअधिकार के लिए आदिवासी कर रहे अनशन 

मांग वनअधिकार के लिए आदिवासी कर रहे अनशन 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 11:52 GMT
वनअधिकार के लिए आदिवासी कर रहे अनशन 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  अर्जुनी मोरगांव में पिछले 4 दिनों से वन अधिकार प्राप्त करने के लिए आदिवासी सामूहिक वन अधिकार व्यवस्थापन समिति व ग्रामसंघ की ओर से अनशन शुरू किया गया है। पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने 9 जून को अनशनकारियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने शासन को अवगत कराया कि आदिवासी समाज को उनके अधिकार से वंचित रखने का काम न करें अन्यथा आदिवासी समाज आक्रमक होगा तो शासन के अधिकारियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। इसलिए उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए वनअधिकार का अधिकार दिया जाए। इस दौरान उनके साथ अर्जुनी मोरगांव पंचायत समिति के सभापति सविता कोड़ापे, उपसभापति होमराज पुस्तोडे, नवेगांव के उपसरपंच रघुनाथ लांजेवार आदि उपस्थित थे। 

ज्ञात हो कि सामूहिक वनाधिकार व्यवस्थापन समिति व ग्रामसभा परसटोला की ओर से न्याय मांगने के लिए अर्जुनी मोरगांव में पिछले चार दिनों से अनशन आंदोलन शुरू किया गया है। उनका कहना  कि वन विभाग  उन्हें सामूहिक वनाधिकार से वंचित कर रहा है। वन अधिकार नियमों की अनदेखी कर तेंदूपत्ता संकलन अवैध रूप से कराया जा रहा है। जबकि यह अधिकार ग्रामसभा को देना चाहिए। इसी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। आदिवासियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले अनशन मंडप स्थल पर पहुंचकर अनशनकर्ताओं से भेंट की और उनके साथ संवाद भी साधा। 
 

Tags:    

Similar News