बगैर अनुमति निर्माणकार्य करने पर होगी कार्रवाई
सख्ती बगैर अनुमति निर्माणकार्य करने पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आयुक्त विपिन पालीवाल ने स्पष्ट किया है कि, गुंठेवारी विकास के तहत मौजा वड़गांव वार्ड में 10 भवनों को मंजूरी दी गई है। उक्त सर्वेक्षण संख्या में भूखंडों/निर्माण के मालिकों को जल्द से जल्द नियमित करना चाहिए। यह नहीं करने पर उक्त निर्माणों को अनधिकृत माना जाएगा व उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र गुंठेवारी विकास (विनियमन, ग्रेडिंग और नियंत्रण) अधिनियम 2001 अंतर्गत मौजा वड़गांव प्रभाग के सर्वे नंबर वड़गांव 52/1, 52/2, वड़गांव 45/1 क, 16/1 में से 15/1 अ, वड़गांव 18, वड़गांव 81/3, वड़गांव देवई-गोविंदपुर रै. 107/56 अ, वड़गांव 18 में से वड़गांव 45/1 अ, वड़गांव 16/1 और 17 को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से कुछ निर्माणों के सर्वे नंबरों को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है, लेकिन अब तक अनुमति नहीं ली गई है। उक्त सर्वेक्षण संख्या में भूखंड धारकों के लिए नगर निगम की अनुमति से अपने भूखंड/निर्माण को नियमित करने का यह एक अवसर है। मनपा प्रशासन ने इसका फायदा उठाने की अपील की है।