पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
देवेन्द्रनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को वाहन चालकों को यातायात नियमों पालन करवाने व नशा मुक्त होने का संकल्प दिलाने के लिए अभियान चालया जा रहा है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक जयहिन्द शर्मा द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ बस स्टैण्ड देवेन्द्रनगर में आमजन को नशा मुक्ति के सम्बंध में किसी भी प्रकार का नशा न करने संबधी शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त कस्बा देवेन्द्रनगर के अलग-अलग स्थानों में बाहन चैकिग कर यातायत के नियमों का पालन करने तथा हेलमेट का उपयोग करने की समझाईस दी गई है।
हेलमेट धारण न करने वाले एवं ओवरलोड आटो चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही दौरान बगैर हेलमेट धारण किये 06 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 1500 रूपए समन शुल्क बसूल किया गया तथा 03 आटो चालक ओवरलोड बिना परमिट के आटो चलाते पाये जान पर जप्ती की गई कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में महिला उप निरीक्षक जया सोनी, प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, आरक्षक दीपक सोनकिया, आदित्य कुशवाहा, आशीष बुनकर तथा वाहन चालक सैनिक रामनारायण सिह का सराहनीय योगदान रहा।