बगैर लाइसेंस बायोडीजल की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई
माल जब्त बगैर लाइसेंस बायोडीजल की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा शहर के जूनीबस्ती परिसर में बिना लाइसेंस बायोडीजल की बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार कर शहर अपराध शाखा के दल ने 600 लीटर माल जब्त कर लिया। पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बडनेरा शहर के जूनीबस्ती परिसर के कोंडेश्वर रोड पर अमर देशमुख की दुकान में बिना लाइसेंस बायोडिजल की बिक्री करते हुए काटआमला ग्राम निवासी संकेत अशोकराव वडे (22) नामक युवक रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस ने 600 लीटर बायोडीजल बरामद किया। जिसकी कीमत 51 हजार रुपए बताई गई है। आगे की कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को सूचित किया गयाै। जानकारी के मुताबिक शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, उपनिरीक्षक नरेश मुंढे, सहायक उपनिरीक्षक संजय वानखडे, रंगराव यादव, जावेद खान, राजूआप्पा, फिरोज खान, दीपक सुंदरकर, सतीश देशमुख, प्रशांत नेवारे का दल ने कार्रवाई की। जानकारी मिलते ही जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी गोपाल कडू अपने दल के साथ आ पहुंचे। उन्हें जब्त किया माल सौंप दिया गया।