मीटर से छेड़छाड़ व हुक डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
अकोला मीटर से छेड़छाड़ व हुक डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-23 13:11 GMT
डिजिटल डेस्क, अकोला। महावितरण के अकोला शहर विभाग की ओर से गोयनका फीडर पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 19 बिजली उपभोक्ताओं की मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी उजागर हुई, जबकि 7 ग्राहक सीधे हुक डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि फीडर पर बिजली नुकसान का प्रमाण बेहद ज्यादा बढ़ गया था, जिससे महावितरण अधिकारियों ने फीडर को रडार पर रखते हुए आकस्मिक कार्रवाई की, जिससे लाखों की बिजली चोरी पकड़ी गई। अकोला शहर उपविभाग में बढ़ी बिजली चोरी से गोयनका फीडर पर बिजली नुकसान 70 फीसदी तक पहुंच गया है।