सट्‌टापट्‌टी चालक और अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई

मामला दर्ज सट्‌टापट्‌टी चालक और अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-24 12:04 GMT
सट्‌टापट्‌टी चालक और अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा)।  प्रभाग क्रमांक 11 में सट्‌टापट्‌टी तथा मुंडीपार/ सड़क के एक ढाबे पर देशी व विदेशी शराब की बिक्री होने की गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के दल ने छापा मारकर लाखनी के प्रभाग क्रमांक 11 में रवींद्र चिंतामण भानारकर (37) तथा ढाबा चालक खैरी निवासी राहुल अधिक बांते (30) पर कार्रवाई कर महाराष्ट्र जुआ कानून तथा शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।  प्रभाग क्रमांक 11 में सट्‌टा चला रहे रवींद्र भानारकर के पास से पुलिस ने पांच हजार 522 रुपए जब्त किए गए।  मुंडीपार / सड़क का राहुल बांते यह अपने रॉयल ढाबा एवं रेस्टारेंट में अवैध तरीके से देशी व विदेशी शराब की बिक्री कर रहा था। उसके पास से पुलिस ने  630 रुपयों की 180 मिली के नौ बोतल तथा विदेशी शराब की चार हजार 660 रुपयों की 17 बोतल जब्त कर मामला दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News