तेजाब से हमला करने वाले चार आरोपियों को 2 वर्ष की कैद
तेजाब से हमला करने वाले चार आरोपियों को 2 वर्ष की कैद
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढन)। स्थानीय एडीजे अदालत में लगभग आठ वर्ष से लंबित मामले की सुनवाई पश्चात फैसला सुनाया। अदालत ने मोरवा थाना इलाके के चर्चित तेजाब कांड के सभी चार आरोपियों को दो वर्ष के सश्रम कारावास सहित प्रत्येक आरोपी को 16 हजार यानी कुल 64 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र मेश्राम की अदालत ने भादंवि की धारा 324/34 के तहत अभियुक्त धर्मेंद्र सोनी, बिंद्रा सोनी, उपेंद्र सोनी, सोनू उर्फ सुनील निवासी मोरवा को दो वर्ष के सश्रम कारावास सहित प्रत्येक आरोपी को 16 हजार रूपये अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया है।वाहन निकालने के दौरान बाइक से टकराने के मामले को आरोपियों ने जबरदस्ती तूल दिया। आरोपियों द्वारा मामले में फरियादियों पर तेजाब उड़ेल दिया। जिससे भंवर सिंह, शिब्बू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कुछ अन्य लोग भी आहत हुए थे। अदालत ने मामले में उभयपक्षों को सुनने के पश्चात माना कि आरोपियों का कृत्य गंभीर अपराध प्रकृति का है इसलिये उन्हें कठोर सजा दी जानी चाहिये। न्यायालय में अभियोजन की आरे से मामले में अपर लोक अभियोजक बीएम शाह ने तार्किक ढंग से पक्ष रखा।
धनतेरस की रात मचाया था उत्पात
अभियोजन के अनुसार घटना दिनांक 24 अक्टूबर 11 धनतेरस की रात मोरवा थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूद्वारा रोड के समक्ष आरोपी की ज्वेलरी दुकान के पास उत्पात मचा था। वाहन निकालने के दौरान बाइक से टकराने के मामले को आरोपियों ने जबरदस्ती तूल दिया। आरोपियों द्वारा मामले में फरियादियों पर तेजाब उड़ेल दिया। जिससे भंवर सिंह, शिब्बू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि कुछ अन्य लोग भी आहत हुए थे। फरियादी द्वारा उसी रात पुलिस में नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 307/34, 326/34, 324/34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। विवेचना पश्चात मामले की चालान न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया था।