हत्या के बाद फरार आरोपी देर रात गिरफ्तार
अमरावती हत्या के बाद फरार आरोपी देर रात गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती । घर के सामने तैयार किए जा रहे मामूली बाड़ा को लेकर पड़ाेसी के सिर पर सब्बल से वार कर हत्या करने का मामला रामा गांव में सामने आया था। इस मामले में मौके से पिता को गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपी उसका बेटा वहां से भाग निकला था। वलगांव पुलिस ने अमरावती में छिपे बेटे को भी देर रात गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिता-पुत्र को 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रामा गांव में रामकृष्ण नांदराव निंघोट के घर के सामने रहनेवाले आरोपी रामदास पलसराम सरोदे (40) द्वारा जबरन बाड़ा बनाने को लेकर विवाद हुआ। जहां दोपहर 1 बजे दोपहिया पर बाहरगांव जाने के लिए निकले। रामकृष्ण के सिर पर रामदास सरोदे और उसके बेेटे संदीप सरोदे ने सब्बल से वार किया। जिससे रामकृष्ण की जगह पर ही मौत हो गई। हत्या के पश्चात पुलिस ने रामदास सरोदे को गांव से गिरफ्तार किया। लेकिन उसका बेटा संदीप वहां से भाग निकला था। पुलिस ने संदीप की तलाश शुरू की। रविवार की रात 1 बजे अमरावती के साई नगर परिसर से गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार पिता-पुत्र को सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनाें आरोपियों को 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है।