आकस्मिक रूप से उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण
पन्ना आकस्मिक रूप से उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पन्ना द्वारा आज दिनांक ११ अप्रैल २०२३ को जिला उपभोक्ता भण्डार पन्ना द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पन्ना वार्ड क्रमांक १६ एवं १७ का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जांच के दौरान माह अप्रैल २०२३ में दुकान में किसी भी प्रकार का किसी भी उपभोक्ता को खाद्यान्न सामग्री का वितरण नहीं किया जाना पाया गया। जिससे उपभोक्ताओं को असुविधाओं का सामना करना पडा। इसके साथ ही खाद्यान्न की अफरा-तफरी, प्राप्त खाद्यान्न को पीओएस मशीन में रिसीव नहीं करने, जांच समय के दौरान स्टाक पंजी प्रस्तुत नहीं करने, दुकान के स्टाक बोर्ड में नए स्टाक की जानकारी की प्रदर्शित नहीं करने जैसी अनियमिततायेें पाईं गईं। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि विक्रेता द्वारा उचित मूल्य की दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लघंन किया गया है। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं के हित में कार्यवाही का निर्णय लेते हुए दुकान आंवटन प्राधिकारी की हैसियत से दुकान को जारी प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दुकान के कार्डधारियों को श्रीराज उपभोक्ता महिला भण्डार पन्ना द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक ६ एवं ७ में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक के लिए संलग्न किए जाने का आदेश जारी किया गया है।