एक्सीडेंट स्पॉट की ऑनलाईन होगी पहचान i – RAD एप्प थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों का दिया प्रशिक्षण!

एक्सीडेंट स्पॉट की ऑनलाईन होगी पहचान i – RAD एप्प थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों का दिया प्रशिक्षण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-14 09:24 GMT
एक्सीडेंट स्पॉट की ऑनलाईन होगी पहचान i – RAD एप्प थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों का दिया प्रशिक्षण!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से i – RAD एप्प विकसित किया है। एप्प के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं जानकारी एवं फोटो दर्ज किए जाएंगे। जिसस सड़क दुर्घटना होने के कारणों का अध्ययन किया जाएगा एवं जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसे क्षेत्रों को दुर्घटनों संभावित क्षैत्र चिन्हीत किए जाकर दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास किए जाएंगे। i – RAD सॉफ्टवेयर पर आज रविवार पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्षन में थाना कोतवाली आगर के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आरजू परिहार एवं अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार के नेतृत्व में रोल आउट मैनेजर अपर्णा श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया।

जिसमें पुलिसकर्मियों को रोड़ एक्सीडेंट प्रकरणों की एन्ट्री करना, एप्प का संचालन, फोटो कैप्षन लेना आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजीव उइके सहित कोतवाली आगर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News