एसीसी चांदा सीमेंट कंपनी : 25 लाख की बैंक गारंटी होगी जब्त
कार्रवाई का प्रस्ताव एसीसी चांदा सीमेंट कंपनी : 25 लाख की बैंक गारंटी होगी जब्त
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आए दिन विवादों में रहनेवाली नकोड़ा की एसीसी चांदा सीमेंट कंपनी द्वारा खराब कचरा जलाने और उससे फैलनेवाली बदबू व प्रदूषण के कारण लाखों नागरिकों को होनेवाली परेशानी मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चंद्रपुर उपप्रादेशिक कार्यालय द्वारा एसीसी सीमेंट कंपनी की 25 लाख की बैंक गारंटी जब्त करने संबंध में मुंबई के वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्ताव भेजा है, जिससे एसीसी सीमेंट कंपनी प्रबंधन में खलबली मच गई है।
बता दें कि, भास्कर डॉट काम ने एसीसी प्लांट की बदबू से नागरिक हलाकान इस शीर्षक की खबर प्रकाशित की, जिससे कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मचने के साथ जिला प्र0शासन हरकत में आया है। इसके बाद एमपीसीबी ने कार्रवाई प्रस्तावित की है।
दैनिक भास्कर ने किया विविध मामलों का खुलासा
ज्ञात हो कि, एसीसी सीमेंट कंपनी के विविध विवाद व मामले दैनिक भास्कर ने प्रखरता से उजागर किए है। जिसमें सीमेंट चोरी, कोयला हेराफेरी, पीएफ चोरी, मजदूर भर्ती घोटाला जैसे अनेक मामलों का समावेश है, इन मामलों की थाने में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी है। विगत दिनों ही नॉट फॉर सेल के बैग कोसारा गांव के एक निर्माणस्थल में मिले थे। उसके बाद हाल ही में एसीसी सीमेंट प्लान्ट में सीमेंट बैग के कथित चोरी प्रकरण सामने आया था।