एसीबी ने लिपिक शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा

दबिश एसीबी ने लिपिक शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 05:42 GMT
एसीबी ने लिपिक शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षा विभाग का एक वरिष्ठ लिपिक और शिक्षक एसीबी (भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग) के जाल में फंस गए हैं। उन्हें उनके कार्यालय में ही निजी स्कूल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया है। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा रहा। इस बीच आरोपियों के बगड़गंज व वर्धा रोड स्थित निवास स्थान पर भी छापा मारा गया। उनके चल-अचल संपत्ति की जांच की गई है। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें िगरफ्तार िकया गया है। 

मांग से प्रतिनिधि त्रस्त
आरोपी शिक्षा विभाग का वरिष्ठ लिपिक सुनील महादेवराव ढोले (52) व शिक्षक पवन ईश्वर झाडे (44) है, जबकि शिकायतकर्ता चंद्रपुर  के पोद्दार स्कूल का प्रतिनिधि है। चंद्रपुर  में पोद्दार इंटरनेशल स्कूल कक्षा 6 तक संचालित हो रही है। उसे 10वीं कक्षा तक विस्तारित करना है। इसके लिए उन्हें शिक्षा विभाग की अनुमति अनिवार्य थी। स्कूल के तरफ से वर्ग बढ़ाने का प्रस्ताव पहले ही नागपुर के शिक्षा विभाग को भेजा गया था। प्रस्ताव पर संबंधित अधिकारी का हस्ताक्षर होना बाकी है। इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर फाइल आगे बढ़ाने के बदले में आरोपी लिपिक सुनील ने पवन के हाथों स्कूल के प्रतिनिधि से 50 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की। इसके लिए प्रतिनिधि ने शिक्षा विभाग में कई बार चप्पलें घिसीं, लेकिन आरोपी रिश्वत लिए बगैर फाइल आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। त्रस्त होकर स्कूल प्रतिनिधि ने एसीबी (भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग) को इसकी शिकायत की। 
बुधवार की शाम को आरोपियों ने प्रतिनिधि को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। जैसे ही आरोपियों ने 50 हजार रुपए रिश्वत ली, वैसे ही उन्हें दबोच लिया गया है। शिक्षा विभाग के कार्यालय में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। घटित प्रकरण से देर रात आरोपियों के बगड़गंज और वर्धा रोड स्थित निवास स्थान पर भी छापा मारा गया। उनके चल-अचल संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है। 

पकड़े जाने के डर से आरोपी अंदर-बाहर होते रहे  
पकड़े जाने के डर से आरोपी रिश्वत लेने के पहले अपने कार्यालय में ही अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन पहले से सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम को वह पहचान नहीं सके और एसीबी के जाल में फंस गए। अधीक्षक माखनीकर, अपर अधीक्षक मधुकर िगते, उपअधीक्षक संदीप जगताप  के मार्गदर्शन में निरीक्षक उज्ज्वला मडावी, पंकज घोडके, सचिन किन्हेकर, कांचन गुलबसे और शरीफ शेख ने कार्रवाई की है। 

प्रकरण में विभाग के आला अधिकारी की लिप्तता होने का अंदेशा 
रिश्वत प्रकरण में विभाग के एक आला अधिकारी की भी लिप्तता होने का अंदेशा है। उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुख्ता सबूत हाथ लगते ही एसीबी का उस अधिकारी पर भी शिकंजा कसना लगभग तय माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News