रिश्वत मांगने पर कृषि सहायक व सहयोगी को एसीबी नेे किया गिरफ्तार

टीम ने की कार्रवाई रिश्वत मांगने पर कृषि सहायक व सहयोगी को एसीबी नेे किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 12:51 GMT
रिश्वत मांगने पर कृषि सहायक व सहयोगी को एसीबी नेे किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  राजुरा(चंद्रपुर)। कृषि केंद्र बिक्री लाइसेंस अपडेट, नया लाइसेंस जारी करने व कृषि केंद्र लाइसेंस स्थानांतरण के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले कृषि सहायक जया व्यवहारे व एक अन्य व्यक्ति वैभव धोटे को रिश्वत प्रतिबंधक की टीम ने धरदबोचा।  शिकायतकर्ता राजुरा तहसील के मौजा पोवनी का निवासी है। शिकायतकर्ता ने आपले सरकार पोर्टल इस प्रणाली पर पुराने 04 कृषि केंद्र बिक्री लाइसेंस अपडेट कर, 01 नया लाइसेंस जारी करने व सभी कृषि केंद्र लाइसेंस स्थानांतरण करने के काम के लिए चंद्रपुर के कृषि अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय की कृषि सहायक जया व्यवहारे ने 4 अगस्त को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की मांग की।  जिसके बाद शुक्रवार 5 अगस्त को राजुरा के गणपति कम्युनिकेशन एवं जेरॉक्स सेंटर के वैभव धोटे इस व्यक्ति ने जया व्यवहारे के लिए रिश्वत स्वीकार करने से उसे रिश्वत प्रतिबंधक टीम ने रंगेहाथ पकड़ा, वहीं जया व्यवहारे को चंद्रपुर के कृषि अधिकारी कार्यालय से हिरासत में लिया गया है।  कार्रवाई पुलिस उपायुक्त राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में शिल्पा भरडे, जितेंद्र गुरुनुले, रमेश दुपारे, नरेशकुमार नन्नावरे, रोशन चांदेकर, रविकुमार ढेंगले, वैभव गाडगे आदि ने की।
 


 

Tags:    

Similar News