यात्री की बैग छीनकर फरार आरोपी पकड़ाए, 45 लाख नकद जब्त

एलसीबी ने की कार्रवाई यात्री की बैग छीनकर फरार आरोपी पकड़ाए, 45 लाख नकद जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 10:27 GMT
यात्री की बैग छीनकर फरार आरोपी पकड़ाए, 45 लाख नकद जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला से मुम्बई जा रहे यात्री को बस से नीचे उतार कर तीन आरोपियों ने मारपीट कर उससे जबरन 50 लाख की नकद लूटकर फरार हो गए थे। एलसीबी ने इस मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी लूटी गई रकम बताने में टालमटोल कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे। जिससे पुलिस ने कड़ाई बरतने पर उन्होंने 45 लाख 29 हजार 500 रूपए पुलिस को सौंप दिए। बालापुर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायाधीश ने   पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए।

2 दिन की पुलिस कस्टडी
एलसीबी ने जांच करते हुए कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मचारी रामविलास उर्फ राम गोविंद पवार, यशपाल मदनलाल जाधव, तनवीर खां उर्फ सोनू जहांगीर, अमित उर्फ पिंकू प्रेमशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर बालापुर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय आव्हाले ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस हिरासत में देने की मांग की। दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात न्यायाधीश ने उन्हें 4 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

2 दिन की पुलिस कस्टडी
एलसीबी ने जांच करते हुए कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मचारी रामविलास उर्फ राम गोविंद पवार, यशपाल मदनलाल जाधव, तनवीर खां उर्फ सोनू जहांगीर, अमित उर्फ पिंकू प्रेमशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर बालापुर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय आव्हाले ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस हिरासत में देने की मांग की। दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात न्यायाधीश ने उन्हें 4 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News