किसानों की मांगों को लेकर आप ने तहसील कार्यालय पर निकाला मोर्चा

मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन किसानों की मांगों को लेकर आप ने तहसील कार्यालय पर निकाला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 09:03 GMT
किसानों की मांगों को लेकर आप ने तहसील कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा.(गड़चिरोली)। फसल कर्ज के लिए ‘सिबिल’की शर्त रद्द कर नये कर्ज उपलब्ध करने, छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान योजना और महात्मा फुले कर्जमुक्ति याेजना का लाभ नहीं मिले किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने, किसानों की फसल कर्ज में दुगुना वृध्दि कर एक लाख रुपए किया जाए, बैंक में फसल कर्ज की प्रक्रिया सरल कर स्टाम्प पेपर समेत अन्य खर्च की बोझ से किसानों को मुक्ति देने, किसानों की कृषि पंप को दिन के समय 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कोरची की ओर से  2 मई को तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर तहसीलदार के जरिए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भिजवाए ज्ञापन में की है। ज्ञापन देते समय तहसील संयोजक ईश्वर ठाकुर, तहसील सचिव ताहीर शेख, अनिकेत आकरे, दीपक धारगाये, अतुल सिंद्राम, शहजाद हाशमी, चेतन मैन्द, साईनाथ कोंडावार समेत आप पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News