नाले में गिरा ट्रक, ड्रायवर की मौत, स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा
नाले में गिरा ट्रक, ड्रायवर की मौत, स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। सेना का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक पुल की रैलिंग से टकराकर सीधे नाले में जा गिरा जिससे चालक की मौत हो गई। सामान के साथ ट्रक पर मौजूद सेना के जवान ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के संबंध में बताया गया है कि तहसील मुख्यालय गोटेगांव के समीप बायपास मार्ग पर एक ट्रक पुल के ऊपर से नाले में गिर गया, जिसमें ड्रायवर की मौत हो गई। ट्रक और मृतक को लगभग तीन घंटे की भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना का कारण ट्रक का स्टेयरिंग जाम होना बताया जा रहा है।
लदा था केंटीन का सामान
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से भोपाल जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 1552 जिसमें आर्मी की केंटीन का सामान भरा हुआ था। गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे गोटेगांव के पास वायपास रोड पर ग्राम बरौदा के समीप बने बरसाती नाले के पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसके चालक महेश कुमार लोधी निवासी जहांगीपुर तहसील इछावर जिला सिहोर की मौत हो गई। ट्रक में सेना का एक जवान नायक रणधीर सिंह भी सवार था जिसने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई। लगभग 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रक और ड्रायवर के शव को बाहर निकाला गया। ट्रक में सवार सेना के जवान ने पुलिस को बताया कि ट्रक के ड्रायवर ने स्टेयरिंग जाम होने की शिकायत की थी इसलिए वह ट्रक से कूद गया। ड्रायवर भी कूदना चाहता था लेकिन इसी बीच ट्रक पुल की रैलिंग से टकराकर नाले में जा गिरा।ट्रक नाला में गिरने से उस पर लदा सारा सामान नष्ट हो गया है । सूचना पाकर ट्रांसपोर्टर सहित सेना के जिम्मेदार अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए थे ।