मां कलेही के दरबार में लगे मेले में उमड़ रही है भक्तों की भीड

पवई मां कलेही के दरबार में लगे मेले में उमड़ रही है भक्तों की भीड

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-15 05:09 GMT
मां कलेही के दरबार में लगे मेले में उमड़ रही है भक्तों की भीड

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई अंचल में बनौली स्थित देवीं माँ कंकाली तथा पवई में ही स्थित माँ कलेही की भक्तों पर बरसने वाली कृपा के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। माँ के दरबार में बनौली में आयोजित होने वाला १० दिवसीय कुआंताल मेला तथा पवई में माँ कलेही के दरबार में परंपरागत रूप से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। चैत्र मास की दशमी तिथि से माँ कंकली के दरबार में बनौली में आयोजित कुआंताल मेला संपन्न हो चुका है। इसके संपन्न होने के बाद पवई स्थित प्रसिद्ध माँ कलेही के दरबार में प्रसिद्ध कलेहन मेले का आयोजन गत दिनांक १२ अप्रैल को सप्तमी की तिथि से प्रारंभ हो चुका है। मेले में भारी संख्या में लोगो की भीड उमड़ पडी है।

पतने नदी के किनारे माँ कलेही के दरबार में आयोजित मेले में आज नवमी की तिथि में अंचल के कोने-कोने से लोग पहुंचे और मेला का आनंद उठाते हुए माँ के दर्शन प्राप्त किए। मेले के आयोजन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थायें की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य नगर परिषद कर्मचारी दुकानदारों को सभी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से की गई है। दुकानदारों से केवल कर के रूप में भूमि व विद्युत की राशि नगर परिषद द्वारा निर्धारित किया गया है।  पानी एवं अन्य चीजों की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिससे आने वाले दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो माँ कलेही प्रांगण में आयोजित इस मेले में झूला, सर्कस, बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन एवं महिलाओं से सम्बन्धित दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें सहित अन्य दुकानें भी मेला प्रांगण में आ गई हैं जिसमें पहुंच करजिसमें पहुंचकर सभी अपनी सभी अपनी-अपनी  उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News