मथुरा: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को आर्मी ने बचाया
मथुरा: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को आर्मी ने बचाया
डिजिटल डेस्क, मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चा खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था जिसके बाद आर्मी और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह टीम ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया।
Mathura: A 5-year-old boy, who was trapped in a borewell at about 100-foot deep at a village in Shergarh rescued successfully. Anil Kumar Singh, Assistant Commander NDRF says, "It took us 2 hours to rescue the child, army also helped us in the rescue operations." pic.twitter.com/ZYB40zFnjp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2019
दरअसल मामला मथुरा के अगरियाला गांव का है। यहां रहने वाले दयाराम का 5 साल का बेटा प्रवीण बच्चों के साथ खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना शेरगढ़ पुलिस स्टेशन में दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालने की कवायद में जुटे। बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप भी डाले गए। इसके साथ ही एनडीआरएफ और भारतीय सेना की सहायता भी ली गई। बोरवेल 100 फीट गहरा और 9 फीट चौड़ा है।
Mathura: Operation underway to rescue a 5-year-old boy, who is trapped in a borewell at about 100-foot deep at a village in Shergarh. Police NDRF team present at the spot. pic.twitter.com/wPBZNQyLWP
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2019
बच्चे को सुरक्षित निकालने के बाद एनडीआरएफ के सहायक कमांडर अनिल कुमार सिंह ने बताया, बच्चे को बचाने में करीब 8 घंटे लगे। आर्मी ने भी बचाव कार्य में हमारी मदद की। वहीं मथुरा के सीएमओ शेर सिंह के मुताबिक, बच्चा पूरी तरह से ठीक है, वह किसी भी समस्या का सामना नहीं कर रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे आवश्यक दवाएं दी गई हैं।
Sher Singh, CMO Mathura: The child is perfectly fine, he is not facing any problems but as a precaution we have given him some necessary medicines. He will stay admitted for the night and will be released tomorrow. pic.twitter.com/IZSLjWe3pS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2019
5-year-old-boy rescued from 100-feet borewell in Mathura after 8-hour operation
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/VTgpXUr02M pic.twitter.com/NniZjgNpVC
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के फर्रुखनगर में एक डेढ़ साल की बच्ची 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।