बिजनौर मे कोविड-19 संक्रमण के 96 नए मामले
कोविड-19 बिजनौर मे कोविड-19 संक्रमण के 96 नए मामले
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को कोरोना के 96 नए मामले सामने आए। इन आंकड़ों के साथ जिले में अब सक्रिय केस 374 हो गए हैं। संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. देवीदास ने बताया, बुधवार को 2460 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 96 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि शेष 2364 नेगेटिव निकले हैं। पुराने सक्रिय मरीजो में से 10 ठीक हो गए। बुधवार को मिले संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल हैं।
उन्होंने कहा, मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में सर्वाधिक 43 पॉजिटिव रोगी मिले, जबकि बिजनौर अरबन क्षेत्र में 21 संक्रमित पाए गए हैं। किरतपुर ब्लॉक में 10, नजीबाबाद व अल्हैपुर धामपुर ब्लॉक में 5-5 तथा हल्दौर, कोतवाली देहात व अफजलगढ़ कासिमपुर गढ़ी ब्लॉक में 3-3 रोगी मिले हैं। इनके अलावा जलीलपुर ब्लॉक में 2 तथा आकू नहटौर ब्लॉक में एक संक्रमित निकला है। किरतपुर के अम्बेडकर नगर में ही सात संक्रमित पाए गए हैं। सभी को नियमानुसार होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया है। संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की भी कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जा रही है।
(आईएएनएस)