नागपुर के अंबाझरी जैव-विविधता पार्क में भीषण आग, 9 हेक्टेयर जंगल खाक
नागपुर के अंबाझरी जैव-विविधता पार्क में भीषण आग, 9 हेक्टेयर जंगल खाक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शॉर्ट सर्किट के कारण अंबाझरी जैव-विविधता उद्यान परिसर में आग लग गई। इसकी जानकारी एक मजदूर ने विभाग को दी। समय रहते वाड़ी व त्रिमूर्ति नगर से 3 अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचीं। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इतनी देर में 9 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जल गया था। एमएसईबी और वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मंगलवार की सुबह 7.30 बजे जैव-विविधता उद्यान कक्ष 797 वासुदेव नगर परिसर में शंकर नगर टावर लाइन के फीडर में जबरदस्त शॉर्ट-सर्किट हुआ। उसमें से निकलीं चिंगारियां नीचे पड़े सूखे पत्तों व घास पर गिरीं। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वन मजदूर संजय अवसरे ने अंबाझरी जैव-विविधता नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। नियंत्रण कक्ष ने तुरंत इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी हिंगना को दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा सकता है कि यह परिसर 758 हेक्टेयर में फैला है।