अमृत महोत्सव में 86 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

अमरावती अमृत महोत्सव में 86 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 09:27 GMT
अमृत महोत्सव में 86 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

डिजिटल डेस्क, अमरावती । बीते लंबे अरसे से अमरावती का क्रीड़ा क्षेत्र से गहरा नाता रहा है। विविध खेल में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए अमरावती शहर समेत देश का नाम रोशन किया है। ऐसे ही उत्कृष्ठ खिलाड़ी इस अमृत महोत्सव में सम्मानित होंगे। 
जानकारी के मुताबिक खेल में रूचि रखते हुए कई खिलाडी अपना भविष्य बनाना चाहते है। परंतु अमरावती में रेसलिंग, आर्चरी, जिम्नास्टिक, बैटमिंटन, एैथलैटिक्स और बॉडी बिल्डिंग आदि खेल में खिलाड़ियोंं का दबदबा रहा है। जो विविध देश में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया है। यही खिलाड़ीअमरावती के लिए एक गौरव है। अमृत महोत्सव को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसीबीच अमृत महोत्सव को लेकर जिला क्रीडा विभाग द्वारा भी 15 अगस्त को पिछले 5 वर्षो से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। ताकि आनेवाली युवा पीढ़ी का खेल के प्रति मनोबल बढ़े। सम्मानित होनेवाले 86 खिलाड़ी विविध खेल से नाता रखते हैं। जिनमें से कुछ खिलाडी जल्द ही होनेवाली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग लेंगे। जिला क्रीड़ा संकुल तथा एचवीपीएम में खिलाड़ियोंं को सम्मानित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News