दस अंक बढ़ाने के लिए मांगे 80 हजार, नियुक्ति के लिए दो लाख
रिश्वत दस अंक बढ़ाने के लिए मांगे 80 हजार, नियुक्ति के लिए दो लाख
डिजिटल डेस्क, भंडारा । हाल ही में हुई स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में अंक बढ़ाकर मेरिट की सूची में नाम दाखिल करवाने के लिए परीक्षार्थी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रुपए मांगें। परीक्षार्थी को दस अंक बढ़ाने के लिए संबधित व्यक्ति ने 80 हजार तथा नियुक्ति पत्र देने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। इस मामले का ऑडियो रिकार्ड किया गया है। इस गड़बड़ी को लेकर वरठी निवासी विवेक आगले ने शिकायत दर्ज की। अब यह फोन किसने किया इसकी जांच पुलिस ने शुरू की। वरठी निवासी विवेक आगले ने स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप डी की परीक्षा दी थी। इस बीच उन्हंे किसी ने फोन कर मुंबई के स्वास्थ्य विभाग से सत्यप्रकाश चव्हाण बात करने की जानकारी दी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के लिए दस अंक कम पड़ने की बात कहकर इसके लिए 80 हजार रुपए मांगंे। साथ ही नियुक्ति पत्र के लिए दो लाख रुपए मांगे। इसकी तीस प्रतिशत राशि तत्काल खाते में जमा करने को कहा। लेकिन विवेक को संदेह हुआ तो उसने पुलिस विभाग से संपर्क किया। भंडारा पुलिस थाने में इससे जुड़ी शिकायत दर्ज की। ऐसे में अंक बढ़ाने, नियुक्ति पत्र देने से जुड़े कॉल कितने लोगों को किए जा रहे है यह सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।