सरिस्का के जंगलों में 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया गया
राजस्थान अधिकारी सरिस्का के जंगलों में 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया गया
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के अलवर में सरिस्का के जंगलों में लगी आग पर 80 फीसदी तक काबू पा लिया गया है। सरिस्का टाइगर प्रोजेक्ट में आग की आशंका वाले इलाकों में आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों से आग पर कार्रवाई की गई।
मुख्य वन संरक्षक, एसटीआर, आर.एन. मीणा ने बताया कि वन्यजीव वार्डन एवं जिला कलेक्टर ने आग दुर्घटना क्षेत्रों का जायजा लिया और आग बुझाने की कार्रवाई की प्रगति एवं आग को फैलने से रोकने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक वन क्षेत्र में आग व्यापक थी, लेकिन अब आसपास के ग्रामीणों, वन अधिकारियों और भारतीय वायु सेना की टीम के सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह से युद्धस्तर पर सामूहिक कार्य किया जा रहा है, बुधवार की देर शाम तक इन क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया जायेगा। 29 मार्च को, आईएएफ ने जंगल की आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध के जवाब में दो एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए। हेलीकॉप्टरों ने दिन में 10 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी, जिससे प्रभावित क्षेत्र में 33,500 लीटर से अधिक पानी छोड़ा गया।
(आईएएनएस)